Saturday, January 21, 2017
"हम सब साथ साथ" सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह : 5वाँ ...
"हम सब साथ साथ" सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह : 5वाँ ...: 5वाँ हम सब साथ साथ सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह , 2017 ...
Sunday, January 15, 2017
Friday, January 13, 2017
5वाँ हम सब साथ साथ
सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं
प्रतिभा सम्मान समारोह,
2017
(आभाषी दुनिया के प्रतिभाशाली
मित्रों का एक-दूसरे से प्रत्यक्ष मिलन का एक अवसर)
5 एवं 6
मार्च,2016 को
राजस्थान के गंगा-जमुनी तहज़ीब के सुंदर, ऐतिहासिक
और धार्मिक शहर बीकानेर में आयोजित चौथे सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन की अपार सफलता
के पश्चात पांचवां सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन आगामी 15
अप्रैल,2017 को विश्व
विख्यात शहर अयोध्या (फैजाबाद) में होना प्रस्तावित है। इस बार पुनः इस आयोजन में
फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सअप
आदि प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स से जुड़े/खाताधारी,
भारत और आसपास के देशों के विश्व मैत्री-भाईचारे में यकीन रखने वाले
प्रतिभाशाली कलाकर्मियों/व्यक्तित्वों को शामिल किया जायेगा। इसमें स्थान सीमित है
और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रतिभाओं को आमंत्रित किया जायेगा। उपर्युक्त
सम्मेलन के बारे में अन्य विवरण निम्न प्रकार से हैः
1, इस सम्मेलन
में साहित्य/पत्रकारिता/संगीत/गायन/अभिनय/नृत्य/रंगमंच/चित्रकारी/व्यंग्य
चित्रकारी समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों की देशी/विदेशी प्रतिभाएं अपने
प्रदर्शन के साथ शामिल हो सकती हैं।
2, देशी-विदेशी प्रतिभाओं का अपनी भाषा के अलावा हिन्दी भाषा का काम चलाऊ ज्ञान
आवश्यक है। बेशक वे सांस्कृतिक (गायन, नृत्य आदि की
प्रस्तुति) गतिविधियों में अपनी भाषा में भागीदारी कर सकेंगे।
3, एक दिवसीय
इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में प्रतिभागी परिचय/कवि सम्मेलन/सांस्कृतिक कार्यक्रम
(गायन, वादन, नृत्य,
हास्य) परिचर्चा और सम्मान के अलग-अलग अमूमन दो-दो घंटे के लगभग पांच सत्र
होंगे। इसके अलावा चित्रकार/फोटोग्राफर/व्यंग्यकारों आदि के चित्रों की प्रदर्शनी
भी मौके पर ही आयोजित की जाएगी। कोई भी प्रतिभागी अपनी कला के नमूने के साथ अधिकतम
दो सत्रों के लिए निर्धारित प्रुप में अपनी प्रविष्टि भेज सकेगा और उसके लिए उसके
चयन और समय/स्थिति के अनुसार कम से कम एक सत्र में शामिल होना/प्रतिभा का प्रदर्शन
अनिवार्य होगा ।
4, परिचर्चा
संगोष्ठी सम्मान में भाग लेने हेतु लगभग 300 शब्दों में "मैत्री-भाईचारे के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया कितनी सफल कितनी असफल" के अलावा "सोशल साइट्स के खट्टे-मीठे अनुभव पर" सभी प्रतिभागियों के विचार
सामान्य हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में अधिकतम लगभग 250
शब्दों में आमंत्रित हैं। (नोटः परिचर्चा में भाग लेने के अलावा सभी
प्रतिभागियों को प्रविष्टि के साथ उपर्युक्त किसी एक विषय पर अपना विचार भेजना
आवश्यक है)
5, चयनित
प्रतिभागियों के आवास (सामूहिक), भोजन आदि
की एक दिवसीय (15 अप्रैल,17)
सामान्य व्यवस्था निःशुल्क रहेगी परन्तु उन्हें अपने आने-जाने के रेल/बस अथवा
हवाई आदि की यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना होगा। जो
प्रतिभागी अलग से अपने खर्च पर व्यक्तिगत आवास सुविधा या आयोजन तिथि से आगे-पीछे
की तारीखों में रुकना चाहेंगे उनके लिए पूर्व सूचना पर सामान्य दरों पर आवास की
व्यवस्था की जा सकेगी ।
6, सम्मेलन
हेतु चयनित प्रतिभागियों को उनके जीवन वृत्त/उत्कृष्ट उपलब्धियों/और कला क्षेत्र
के विशिष्ट प्रदर्शन के लिये स्मृति चिन्ह, प्रमाण
पत्र प्रदान करने के अलावा उपयोगी पुस्तकें आदि भेंट की जायेंगी और उन्हें
शाल/पटका ओढ़ाकर सोशल मीडिया मैत्री/विशिष्ट सोशल मीडिया प्रतिभा/सहभागिता सम्मान,2016
(अवार्ड) से समानित किया जायेगा।
7, उपर्युक्त
सम्मेलन में प्रतिभागिता की इच्छुक प्रतिभायें अपने कार्यों/उपलब्धियों के विवरण सहित अपना तैयार जीवन वृत्त अथवा नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार अपना पूरा विवरण,
एक सिंगल तथा कुछ खास ईवेन्ट्स फोटोग्राफ्स/वीडियो (यदि हो) के साथ अधिकतम् 20 फरवरी,2017 (विदेशी प्रतिभाओं के मामले में 28 फ़रवरी,17) तक नीचे दिये गये ईमेल पर प्रेषित कर सकते हैं। तत्पश्चात् उन्हें उनकी
योग्यतानुसार सम्मेलन/अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। प्रविष्टियां
संलग्न दस्तावेजों/प्रमाणों आदि की अटैच फाइल के साथ सामान्यतः ईमेल से स्वीकार्य की जाएँगी।
8, किसी भी कला क्षेत्र की नवोदित/प्रयासरत प्रतिभाएं भी इस सम्मेलन में अपनी सामान्य प्रतिभागिता दर्ज करा सकती हैं। उन्हें भी उनके स्तर के अनुसार आयोजन में सहभागिता का सम्मान प्रदान किया जायेगा।
8, किसी भी कला क्षेत्र की नवोदित/प्रयासरत प्रतिभाएं भी इस सम्मेलन में अपनी सामान्य प्रतिभागिता दर्ज करा सकती हैं। उन्हें भी उनके स्तर के अनुसार आयोजन में सहभागिता का सम्मान प्रदान किया जायेगा।
नोटः यह सम्मेलन पहली बार भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के लिये निःशुल्क है ।
2. प्रतिभागियों के कला प्रदर्शन और सम्मान के क्षेत्र का निर्णय एक समिति के द्वारा उनकी योग्यता और उपलब्धियों के मद्दे नज़र लिया जायेगा, जो सर्व मान्य होगा ।
4, समय-समय पर किसी अन्य बदलाव की सूचना/सम्मेलन से सम्बंधित अन्य जानकारियां प्रतिभागियों को इस ब्लॉग और सम्मेलन के whatsapp ग्रुप पर दी जाती रहेंगी ।
2. प्रतिभागियों के कला प्रदर्शन और सम्मान के क्षेत्र का निर्णय एक समिति के द्वारा उनकी योग्यता और उपलब्धियों के मद्दे नज़र लिया जायेगा, जो सर्व मान्य होगा ।
3. मैत्री सम्मेलन एक विशुद्ध अव्यवसायिक/पारिवारिक और मैत्रीय प्रकृति का आयोजन होता है । इसमें मेजबान और मेहमानों के बीच कोई सीमा रेखा नहीं होती..सभी मेहमान होते हैं और सभी खुद के मेजबान भी अतः विशेष मेहमान नवाजी के हिमायती या नाज़ नखरे वाले व्यक्ति इस आयोजन में शामिल नहीं किये जाते हैं । बशर्ते सभी को मान-सम्मान और आयोजन में स्थान देने का पूरा प्रयास किया जाता है।
4, समय-समय पर किसी अन्य बदलाव की सूचना/सम्मेलन से सम्बंधित अन्य जानकारियां प्रतिभागियों को इस ब्लॉग और सम्मेलन के whatsapp ग्रुप पर दी जाती रहेंगी ।
- नव प्रभात जन सेवा संस्थान, फैजाबाद ,
हम सब साथ साथ, दिल्ली
हम सब साथ साथ, दिल्ली
संपर्क/अन्य जानकारी हेतु मो. 1. राज कुमार दुबे (सचिव, नव
प्रभात जन सेवा संस्थान)-9999284602, 9560806775 (व्यवस्था सम्बन्धी) 2. किशोर
श्रीवास्तव (प्रभारी, आयोजन)- 8447673015, 9868709348 (प्रविष्टि/कार्यक्रम सम्बन्धी) 3. अशोक मौर्य (संपादक, साहित्य सम्राट/प्रभारी,
हिंदी प्रचार-प्रसार सेवा)- 9919174616 (अयोध्या मार्गदर्शन) 4. शशि श्रीवास्तव (संपादक, हम सब साथ
साथ)- 8800518246, 9013121520 (परिचर्चा सम्बन्धी), 5, सुमन
द्विवेदी (अध्यक्ष, नव प्रभात जन सेवा संस्थान) 9999513602(परिचर्चा/व्यवस्था सम्बन्धी) ।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
कार्यक्रम की संभावित रुपरेखा
(15 अप्रैल,2017)
(1) 8.30 से 10.30 : पंजीकरण एवं नाश्ता
(2) 10.30
: प्रदर्शनी उदघाटन
(3) 11.00 से 12.30 : राष्ट्र गान/भाईचारा गीत एवं परिचय
सत्र
(4) 12.30 से 1.30
: दोपहर का भोजन
(5) 2.30 से 4.30
: परिचर्चा
(6) 4.30 से 5.00
: चाय
(7) 5. से 7.00
: कवि सम्मेलन
(8) 7 से 9.00
: सांस्कृतिक कार्यक्रम
(9) 9 से 10.00
: सम्मान कार्यक्रम/राष्ट्र गान
(10) 10
से : रात्रि भोजन एवं समापन
1,
प्रतिभागी का पूरा नाम:
2, आयु/जन्म तिथि:
3,
शहर/प्रदेश/देश
: जन्म
स्थान:
4,
पत्राचार का पूरा पता :
5,
मोबाइल/फोन नंबर
:
7,
रुचियाँ
:
8, कला/प्रदर्शन का
विशिष्ट अनुभव क्षेत्र :
9,
गतिविधियों/उपलब्धियों का विवरण :
10, वेबसाईट/ब्लॉग (यदि कोई हो का पता):
11,
प्रकाशित पुस्तकों/ख़ास साहित्यिक रचनाओं अथवा रिपोर्ट्स आदि का विवरण (साहित्यकारों/पत्रकारों के लिए):
12, जिस
कला क्षेत्र के लिए प्रविष्टि भेजी जा रही है उस क्षेत्र में कुछ ख़ास प्रदर्शनों/कार्यों का विवरण दें (केवल संगीत/गायन/अभिनय/नृत्य/रंगमंच/चित्रकारी/व्यंग्य
चित्रकारी/समाज सेवा आदि क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए)
13,
प्राप्त पुरस्कारों/सम्मानों का
विवरण (यदि कोई हों):
14. नाबालिक/महिला प्रतिभागी साथ में आने वाले सदस्य का विवरण:
15, अन्य कोई महत्पूर्ण विवरण (यदि देना चाहें):
अनिवार्य: लगभग 300 शब्दों में "मैत्री-भाईचारे के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया कितनी सफल कितनी असफल?" परअपने विचार या सोशल मीडिया के खट्टे-मीठे अनुभव सभी प्रतिभागी अनिवार्यतः संलग्न करें.
नोट: अपने फोटो के साथ यह प्रपत्र भरकर समस्त प्रमाणों के साथ 20/28 फरवरी,17 तक मेल करें और संस्था की स्वीकृति प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर अपने आने की पक्की सूचना रेल/हवाई आदि के टिकट की कॉपी friendship.conference17@gmail.com पर मेल करें.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
5th
Celebration of Hum Sab Sath Sath
Social Media
Conference &Talent Award Ceremony 2017
(An opportunity to
meet face to face talented friend of virtual world)
It is
proposed to organized 5th Social Media friendship conference on 15th
April,2017 at Ayodhya (Faizabad), UP, India (a world famous religious city)
after successful completion on 4th friendship conference of 5th& 6th March
2016 at beautiful historical & religious place of Rajasthan i.e. Bikaner
City. This time we are inviting Facebook, Twitter, Whatsapp social sites account holder’s from India and
neighboring countries who believe in world peace and friendship, Talented
personalities and different type of artists. Entries are limited and will be alloted
on first cum first serve basis. Other detail of the programme given below:
1. Both
Indian and foreign talented personality can participate in this conference, who
are involve in literature/Journalism/music/singing/acting/dance/stage
show/painting/caricature/ social service etc.
2. It
is necessary to both Indian and foreigner talents, who have working knowledge of
Hindi apart from their own language.
3. There
will be almost five session of this one day conference of various talent/participants
as introduction/poem recitation program/cultural program
(singing/music/dance/humorous ), discussion and award ceremony. An exhibition
of paintings/photographs/cartoons etc. will be organize on the same day. Any participant can send his/her entry for
two session on prescribed format. But according to time, his/her selection it
would be compulsory to participate at least any one session. He/She has to show
his/her talent in any one session.
4. The
topic of award discussion is “The Role of Social Media in development /publicity of World Friendship and
Fraternity.” Apart from it, participant’s views or experiences on social sites
in Hindi or English is also invited in near about 250 words. (Note: apart from
participation, participants are requested to send their views on any one
subject of the above mentioned topic along with their entry.)
5. There
would be free arrangements of logistic on 15th April 2017 as food
and residing in group for the selected participants but they have to manage
their conveyance for to and fro on their own cost. Participant, who want to
residing before or after 15th
April 2017 on there own expenses, arrangement could be made on demond, if
informed well in advance.
6. The
participants, who selected for conference would be gifted momento, certificate etc.
for their valuable achievements and specific contribution in the field. and
they would be awarded for social media friendship/specific social media talent
award 2016.
7. Interested
participants of the above mentioned conference can send/fill their details on
the given format. Please send us a single and some specific events
photographs/video/(if have) through email given below till 20th February
2017 . After then, they would be invited according to their capability, in the
conference/award ceremony.
Entries will be accepted only by
email with attached documents/proof.
Note: Participation in this conference
is free of cost for those participants who are participating first time. All
arrangements would be free for one person with the teenager (not adult) but if
any person is accompanying along with female participants and he/she is not
participating or selected. Registration/participation fee for that person’s is
compulsory. Participants who selected for award would be awarded after their
participation/performance.
2. New talent can also send his/her entry for participating in this event.
3. The decision of honouring and
choosing field of performance will be taken by a committee and committee’s
decision would be final and acceptable to all.
4. Any change in the programme or any
other information would be given time to time through event blog or event whatsapp group.
- Nav Prabhat Jan
SewaSansthan, Faizabad
- Hum Sab SaathSaath
Contact/for other information
1. Raj
kumar Dubey (Secretary NavPrabhat Jan Sewa Sansthan)-9999284602
(Regarding Management : 9560806775
2. Kishor
Shrivastav (Coordinator, Convener)-8447673015, (Regarding entries: 9868709348)
3. Ashok
Maury (Editor: SahityaSamrat/ Coordinator, Hindi Prachar-Prasaar Sewa)9919174616
(for Ayodhya Guidance)
4. Shashi
Shrivastav (Editor: Hum Sab Sath Sath)-8800518246, (Regarding Discussion/paricharcha
) 9013121520
5. SumanDwivedi
(President: NavPrabhat Jan Sewa Sansthan) 9999513602 (Regarding Discouse/Paricharcha/Management).
Registration Form:
1. Full Name of Participant:
2. Age/Dob:
3.
City/Province/Country : (Birth
Place: )
4. Complete
Address for Correspondence:
5. Mobile/Phone
Number:
6. Email:
7. Hobbies :
8. Specific Area
of Performance:
9. Detail of
Activities/Achievements (Enclose certificate/Proof) :
10. Address of
Website/Blog (if have):
11. List of
published Books/articles/reports (for Writers & Journalists) :
12. Details of the field for which entry is going to be send. (Only for the
participants involve in the field of music/singing/dancing/actings/stage
show/painting/caricature/social service).
13. Details of any Awards:
14. Teenager(Not Adult)/Women participants give detail of the person who is accompanying her:
15. Any other important detail: (If you wish).
Note: Please send profile or fill this form, attach your certificates and photograph and email us till 20th
Feb 2017. After getting assent of organization please send your confirmation of
attending conference with the fee (if payable) including train/air ticket copy
etc. within one week by mail.
Subscribe to:
Posts (Atom)